बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ को पसंद आया मजाक `नाथ` बनना

बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ को पसंद आया मजाक `नाथ` बनना

बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ को पसंद आया मजाक `नाथ` बनना ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘बुनियाद’ में हवेली राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ ने खुदपर किए गए मजेदार ट्वीट्स पर अपनी चुप्पी आखिरकार तोड़ी है। आलोक नाथ ने खुदपर हुए जोक को मजाकिया अंदाज में लिया और उन्होंने कहा कि ज्यादातर जोक्स उन्हें पसंद है।

गौर हो कि बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ रविवार रात ट्विटर ट्रेंड में नंबर वन पर आ गए थे। सारा किस्सा एक मजेदार ट्वीट के साथ शुरू हुआ, जिसमें पोस्ट किया गया था हमारे देश को हार्ट अटैक्स के बारे में आलोक नाथ के कारण पता चला। इस फनी ट्वीट को फॉलो कुछ इस तरह किया गया कि आलोक नाथ मुंबई में स्वेटर इसलिए पहनते हैं क्योंकि उनकी मां को पंजाब में ठंड लगती है। इस तरह से एक के बाद एक ढेरों ट्वीट्स इस अभिनेता के बारे में आने लगे।

ये हैं आलोक नाथ पर किए गए कुछ मजेदार ट्वीट्स-

-जब आलोक नाथ का फोन नेटवर्क से बाहर हो तो यह आवाज आएगी जिस उपभोक्ता को आप कॉल करना चाह रहे हैं वो अभी हवन कर रहे हैं।
-जब आलोक नाथ पैदा हुए तो नर्स ने उनके पिता से कहा, बधाई हो बाबुजी हुए हैं।
- दुनिया गांधीजी को महात्‍मा कहा करती थी और गांधीजी आलोक नाथ को महात्‍मा कहा करते थे।
--सलमान खान ने कहा वे वर्जिन है क्योंकि वे हीरो के रूप में अपनी पहली फिल्म में आलोक नाथ की बेटी से प्यार कर बैठे।

First Published: Thursday, January 2, 2014, 11:38

comments powered by Disqus