अमिताभ बच्चन के घर के पिछवाड़े में सांप मिला

अमिताभ बच्चन के घर के पिछवाड़े में सांप मिला

अमिताभ बच्चन के घर के पिछवाड़े में सांप मिलामुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन के घर के पिछवाड़े में एक सांप पाया गया। यह जानकारी स्वयं बिग बी ने दी है। 71 वर्षीय बच्चन मंगलवार को दिल्ली में थे। उन्होंने बुधवार तड़के अपने ब्लॉग पर लिखा, हमारे घर जलसा के पिछवाड़े में एक सांप..अधिकारियों को सूचित किया..आकर इसे पकड़ा और जंगलों में छोड़ आए।

दिग्गज अभिनेता इस वक्त अपनी आगामी फिल्म `भूतनाथ रिटर्न्‍स` के प्रचार दौरे पर हैं। फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:18

comments powered by Disqus