अमिताभ बच्चन के फेसबुक फैंस हो गए 1 करोड़

अमिताभ बच्चन के फेसबुक फैंस हो गए 1 करोड़

अमिताभ बच्चन के फेसबुक फैंस हो गए 1 करोड़मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन के फेसबुक पेज को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या आज रिकार्ड 1 करोड़ से अधिक हो गयी।

71 वर्षीय अभिनेता ने इस प्रेम और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। हालांकि अमिताभ फेसबुक प्रशंसकों के मामले में अब भी अभिनेता सलमान खान (1,42,73,556 लाइक्स) और आमिर खान (1,10,39,570 लाइक्स) से पीछे हैं।

अमिताभ ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘1 करोड़। आप सभी को धन्यवाद, मैं अभिभूत हूं। दिन की शुरूआत कितनी अच्छी हुई है।’ बाद में ‘शोले’ फिल्म के अभिनेता ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ की एक तस्वीर भी डाली और साथ में शीषर्क डाला ‘कम पार्टी विद दि भूतनाथ..रिलैक्स मैन।’

फेसबुक पर कई नामचीन हस्तियां अभिताभ को फॉलो करती हैं जिनमें अभिनेता शाहरूख खान भी शामिल हैं। खान के फेसबुक प्रशंसकों की संख्या 70 लाख है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 15:18

comments powered by Disqus