Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 14:09

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 41वीं सालगिरह का दिन अपने बेटे अभिषेक के साथ गुजारा क्योंकि उनकी पत्नी जया बच्चन देश से बाहर थीं।
बच्चन (71) ने अपने ब्लॉग पर लिखा, हालांकि पत्नी देश से बाहर थी, बड़ों के, परिवार के और विस्तारित परिवार के आशीर्वाद ने दिन को खुशगवार और मजेदार बनाया।
मेगास्टार ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैंने कहा कि हम (अभिषेक और मैं) घर में मजे करें.. सो, हमने गप्पें लड़ाई और टिप्पणियों का आदान-प्रदान किया और लगातार दो फिल्में देखीं.. या, आप ने सही अंदाज लगाया.. ऐक्शन फिल्में..। और जब वे खत्म हो गईं तो हम अपनी पुरानी चीजों - फुटबाल पर लौट आए और विश्वकप के रन-अप देखे।
बच्चन ने 3 जून 1973 को जया से शादी की थी। उनके दो बच्चे - बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता हैं। मेगास्टार का कहना है कि उनके बच्चे उनकी जिंदगी के सबसे बड़े संबल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 14:09