हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित हुए अमिताभ

हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित हुए अमिताभ

हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित हुए अमिताभ मुंबई : प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए तीसरे हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बच्चन को यह पुरस्कार स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर देने वाली थीं लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकीं और फिल्मकार सुभाष घई ने उन्हें यह पुरस्कार दिया।

पुस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद बच्चन ने कहा, ‘‘मुंबई से मुझे अपने जीवन में सबकुछ मिला। मेरी सफलता, मेरा स्टारडम, मेरी पत्नी, मेरे बच्चे और अब नाती-पोते। मुझे मुंबईकर होने पर सचमुच गर्व है क्योंकि शहर ने मुझे सबसे अधिक दिया है।’’

समारोह में उन्होंने लता मंगेशकर की जमकर प्रशंसा की और अगली बार उनकी मातृभाषा में बोलने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘लताजी पहले भी हमपर मेहरबान रहीं हैं जब उन्होंने जया के लिए गाना गाया। यह दुखद बात है कि अपनी बीमारी के कारण वह आज के कार्यक्रम में नहीं आ सकीं। इसके बावजूद उन्होंने माफी मांगी है जो उनकी सादगी को दर्शाता है। मैं इस पुरस्कार से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

पुरस्कार समारोह के दौरान ‘हृदयोत्सव 71’ संगीत संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें शान, सुनिधि चौहान, सुदेश भोंसले, महालक्ष्मी, साधना सरगम और अनेक अन्य लोगों ने गुजरे जमाने के कुछ हिट गीत पेश किए।

मंगेशकर परिवार पिछले 24 वर्षों से पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की जयंती मना रहा है। पहली बार साल 2011 में लता मंगेशकर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उसके बाद 2012 में आशा भोंसले को इस पुरस्कार से नवाजा गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 20:25

comments powered by Disqus