मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे बिग-बी

मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे बिग-बी

मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे बिग-बीमेलबर्न : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन यहां एक मई को मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

ब्रांड एम्बेसडर विद्या बालन के साथ महोत्सव की शुरुआत करते हुए नवोन्मेष, पर्यटन एवं वृहत आयोजन और रोजगार और व्यापार मंत्री लुईस अशर ने कहा, ‘‘फिल्में 20 भाषाओं में दिखायी जाएंगी और फेडरेशन स्क्वायर में हम पांच नि:शुल्क स्क्रीनिंग भी करेंगे।’ अशर ने कहा, ‘विक्टोरियावासी और मेलबर्न आने वाले यात्री इस वर्ष भारतीय फिल्मों के उत्सव के लिए तैयार हैं। हमने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को आमंत्रित किया है जो एक मई को उत्सव का उद्घाटन करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘बच्चन का यहां आना हमारे लिए गौरव की बात होगी, वह भी ‘द ग्रेट गेट्सबाई’ स्टार लियोनार्दो डी’केप्रियो के साथ कान फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के दूसरे ही वर्ष।’ महोत्सव में शामिल होने वाले अन्य संभावित अतिथियों में कोंकणा सेन शर्मा, विजय कृष्ण आचार्य, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, शान, शाहिद, हसन वकास राणा और सुहासिनि मणिरत्नम शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 28, 2014, 18:41

comments powered by Disqus