Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 18:59

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यहां महबूब स्टूडियो में ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ की शूटिंग के दौरान फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के कलाकारों से मुलाकात की। इकहतर वर्षीय बच्चन का मानना है कि फराह खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक दिलचस्प परियोजना है। उन्होंने इस फिल्म के कुछ दृश्य भी देखे। इस फिल्म में उनके पुत्र अभिषेक एवं शाहरूख खान भी भूमिका निभा रहे हैं।
बच्चन ने अपने ब्लाग पर कहा है, फराह खान एवं शाहरूख ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के कुछ दृश्य दिखाये। यह बहुत भव्य, विशाल और उत्साहजनक लगे, काफी मजा आया। वरिष्ठ अभिनेता ने स्टूडियो में अपने फिल्मी जीवन के शुरूआती दिनों की याद की। उन्होंने कहा, यहां बनने वाली फिल्मों की कई यादें हैं। यहां फिल्माये गये दृश्य दिलचस्प है और कई बार विचित्र परिस्थितियों में फिल्माये गये। यहां मुझे पहली बार दिवंगत नरगिस जी उस समय लेकर आयी थीं जब मैं फिल्मों में आने के बारे में विचार कर रहा था। एक अलग भवन में रिकार्डिंग स्टूडियो हुआ करता था और सुनील दत्त साहब ‘पड़ोसन’ फिल्म के लिए डबिंग कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 18:56