33 साल बाद अमिताभ ने रेखा को किया नमस्कार

33 साल बाद अमिताभ ने रेखा को किया नमस्कार

33 साल बाद अमिताभ ने रेखा को किया नमस्कारज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा के बीच की दूरियां कम होती नजर आ रही है। 20वें स्क्रीन अवॉर्ड में दोनों साथ-साथ दिखे। इस स्क्रीन अवॉर्ड में अमिताभ खुद चलकर रेखा के पास पहुंचे और उनका अभिवादन किया। अमिताभ के इस अभिवादन का जवाब रेखा ने भी बेहद विनम्रता से दिया। इस अवसर पर अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी थी।

अमिताभ और रेखा इतने साल में पहली बार यूं गर्मजोशी से मिलते दिखे। अमिताभ मुस्कराए तो उधर रेखा भी शर्माते हुए मुस्कराई। अमिताभ के साथ मौजूद जया ने भी रेखा के हाथ पकड़ लिए।

गौर हो कि रेखा और अमिताभ ने एक साथ कई हिट फिल्में दी है जिनमें गंगा की सौगंध, खून-पसीना, नटवरलाल, सुहाग, मुकद्दर का सिंकदर और सिलसिला शामिल है। यश चोपड़ा निर्देशित सिलसिला दोनों की आखिरी फिल्म थी जिसमें दोनों ने साथ काम किया था।

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 23:11

comments powered by Disqus