Last Updated: Monday, February 10, 2014, 19:47

मुम्बई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन खौफनाक और हास्य फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्सं’ में संगीतकार-गायक हनी सिंह के साथ नाचते दिखाई पड़ेंगे। तीस वर्षीय संगीतकार गायक ने ‘लुंगी डांस’ और ‘सनी सनी’ जैसे लोकप्रिय गीत लिखे और गाए हैं।
‘भूतनाथ रिटर्सं’ 2008 की खौफनाक और हास्य फिल्म ‘भूतनाथ’ का सीक्वेल है। इस सीक्वेल का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण टी सीरीज एंड बी आर फिल्म कर रहा है। निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि ‘पार्टी विद भूतनाथ’ गाने में अमितजी और हनी सिंह साथ होंगे। इसकी शूटिंग अगले कुछ दिनों में होगी। हमें हनी सिंह और बिग बी के बीच अच्छी केमिस्ट्री की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 19:47