Last Updated: Friday, October 11, 2013, 17:12

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को 71 साल के हो गए। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए ग्रामीण भारत के 3,000 घरों को रौशन करने की एक पहल की घोषणा की है। बिजली की कमी से जूझ रहे छोटे गांवों को सौर-ऊर्जा प्रकाश उपलब्ध कराने के लिए हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट व ऊर्जा फाउंडेशन साथ काम करेंगे।
बिग बी ने पत्रकारों से कहा कि मेरे पिता के नाम पर हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट है। हम जो भी पैसा इकट्ठा करते हैं, उसे सहायतार्थ दान करते हैं। ऊर्जा फाउंडेशन गांवों में 3,000 घरों को बिजली उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है। हम नवंबर में इसे शुरू करेंगे। छोटे गांवों में सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली मुफ्त दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 11, 2013, 17:12