बिपाशा के लिए ‘नो एंट्री’ के सिक्वेल लिख रहे हैं बज़्मी

बिपाशा के लिए ‘नो एंट्री’ के सिक्वेल लिख रहे हैं बज़्मी

बिपाशा के लिए ‘नो एंट्री’ के सिक्वेल लिख रहे हैं बज़्मीमुंबई : फिल्म निर्देशक अनीस बज़्मी अपनी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की खातिर ‘नो एंट्री’ की सिक्वेल के लिए पटकथा लिख रहे हैं । ‘नो एंट्री’ 2005 में रिलीज हुई थी और हिट रही थी । अभी अनीस ‘वेलकम बैक’ फिल्म पर काम कर रहे हैं पर ‘नो एंट्री में एंट्री’ नाम की फिल्म के लिए वह पटकथा लिखना भी शुरू कर चुके हैं ।

बज़्मी ने बताया, ‘‘बिपाशा की भूमिका ‘नो एंट्री’ में खत्म हो गयी थी पर हम उन्हें सिक्वेल में चाहते हैं । इसलिए मैं बिपाशा के लिए पटकथा लिख रहा हूं । वह मेरी अच्छी दोस्त और एक अच्छी अभिनेत्री हैं ।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 23:55

comments powered by Disqus