Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 11:18

लॉस एंजिल्स : सिलीब्रेटी युगल एंजेलीना जोली और ब्रेड पिट को बेवर्ली हिल्स के एक होटल में कुछ समय के लिए साथ देखा गया। इस दौरान वह छुट्टी का आनंद ले रहे थे।
अमेरिकी पत्रिका के मुताबिक, दंपत्ति ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर होटल में प्रवेश किया, जहां उन्होंने अपने छह बच्चों के बिना कुछ वक्त बिताया। 38 वर्षीय जोली और 50 वषिर्य पिट की यह रोमांटिक छुट्टी दोनों के काम के सिलसिले में कई महीने अलग रहने के बाद हुई है।
‘ट्वैल्व ईयर्स ए स्लेव’ अभिनेता पिट ने इन सर्दियों का अधिकतर समय लंदन में द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित फिल्म ‘फ्युरी’ के फिल्मांकन में बिताया और उनकी संगिनी एंजेलिना आस्ट्रेलिया में द्वितीय विश्व युद्ध पर ही आधारित फिल्म ‘अनब्रोकन’ के निर्देशन में व्यस्त रहीं। वे व्यस्तता के बावजूद बीते महीनों में कई बार मिले थे। उन्होंने दिसंबर में सिडनी में अपने बच्चों के साथ समुद्र में कुछ समय एक नौका पर भी बिताया था। मार्च महीने के शुरू में दोनों ने आस्कर पुरस्कार समारोह में भी भाग लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 11:18