पिट, जोली ने किए विवाह पूर्व समझौते पर हस्ताक्षर

पिट, जोली ने किए विवाह पूर्व समझौते पर हस्ताक्षर

पिट, जोली ने किए विवाह पूर्व समझौते पर हस्ताक्षरलास एंजेलिस : हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अभिनेता ब्रैड पिट और अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने विवाह-पूर्व समझौते के तहत 20 करोड़ पाउंड्स के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। छह बच्चों के माता-पिता पिट और जोली इस साल क्रिसमस पर विवाह बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं। पिट ने अपने वकील से 101 पन्नों का दस्तावेज तैयार करवाया है, जिसके तहत तलाक की स्थिति में उनके 11 करोड़ पाउंड्स की संपत्ति और जोली की नौ करोड़ पाउंस की संपत्ति संरक्षित रखी जाएगी।

वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम` के अनुसार दस्तावेज में यह भी लिखा है कि तलाक की स्थिति में उनके छह बच्चों के कानूनी सरंक्षण का अधिकार दोनों को बराबर मिलेगा। वैसे जोली इस विवाह पूर्व समझौते के पक्ष में नहीं थीं, लकिन पिट ने उनसे कहा कि भविष्य के लिए यह ठीक रहेगा। एक सूत्र के अनुसार, "पिट बेहद प्यारे इंसान हैं, लेकिन वह बेहद व्यवहारिक भी हैं। उन्होंने उचित कदम उठाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 15:47

comments powered by Disqus