प्राचीन अन्न से बना भोजन कर रही हैं एंजेलीना जोली?

प्राचीन अन्न से बना भोजन कर रही हैं एंजेलीना जोली?

प्राचीन अन्न से बना भोजन कर रही हैं एंजेलीना जोली? लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली कथित तौर पर प्राचीन अन्न से बना भोजन कर रही हैं।

नेशनल इन्क्वाइरर पत्रिका के अनुसार 38 वर्षीय एंजेलिना का कथित तौर पर मानना है कि प्राचीन अन्न त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारता है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘एंजेलिना हमेशा से ही स्वस्थ अन्न पसंद करती रही हैं। वह प्राचीन अन्न से बना भोजन करती हैं और उसके फायदे के बारे में बताती रहती हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 10:35

comments powered by Disqus