निगेला आधारित फिल्म में हो सकती हैं एंजेलिना जॉली

निगेला आधारित फिल्म में हो सकती हैं एंजेलिना जॉली

निगेला आधारित फिल्म में हो सकती हैं एंजेलिना जॉलीलॉस एंजेलिस : अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मशहूर रसोइया निगेला लॉसन के जीवन पर एक फिल्म बनाने की योजना चल रही है और कहा जा रहा है कि अभिनेत्री एंजेलिना जॉली इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा सकती हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, निगेला का साल उथलपुथल वाला रहा। हाल ही में उन पर कोकीन के सेवन का आरोप लगा था। जॉली, निगेला को उल्लेखनीय महिला मानती हैं।

एक समाचारपत्र ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "एंजी ने अगले साल ज्यादा समय छुट्टी लेने की योजना बनाई थी। लेकिन यह किरदार बहुत आकर्षक है। पिछले कुछ महीनों में निगेला के साथ हुई घटनाओं से हर किसी की तरह जॉली को भी सोचने पर मजबूर कर दिया और वह मानती हैं कि निगेला उल्लेखनीय महिला हैं।" 38 वर्षीया जॉली `मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ`, `वांटेड` और `साल्ट` जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 11:48

comments powered by Disqus