क्यों उड़ी एंजेलिना जोली की रातों की नींद?

क्यों उड़ी एंजेलिना जोली की रातों की नींद?

क्यों उड़ी एंजेलिना जोली की रातों की नींद?लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली कहती हैं कि उनकी रात अपने बच्चों की सुरक्षा की फिक्र में कटती है क्योंकि वह उन्हें खोने का गम नहीं सह सकतीं। 38 वर्षीया एंजेलिना ने कहा कि वह अपने बच्चों मैडोक्स (12), पैक्स (10), जहारा (9), शिलोह (7) और जुड़वा बच्चे विवेन और नोक्स (5) को लेकर बराबर चितित रहती हैं। एंजेलिना के जीवनसाथी ब्रैड पिट हैं।

एंजेलिना ने कहा,मेरे ख्याल से मैं हर मां की तरह इस बात से डरती हूं कि उनके साथ कुछ हो जाएगा। हम एक नए होटल के कमरे में हैं और मैं सो नहीं सकी क्योंकि मुझे फ्रिक थी कि सीढ़ियों के साथ लगी रेलिंग बहुत छोटी है। उन्होंने कहा, यकीनन मैं जिससे प्यार करती हूं, उसके साथ कुछ भी होने का डर मेरा सबसे बड़ा डर है।

अभिनेत्री ने हाल में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक ऐसे शख्स को ढूंढ पाएंगी जिससे वह प्यार करेंगी और उसके साथ परिवार आगे बढ़ाएंगी क्योंकि वह इसे कल्पना मानती थीं। एंजेलिना ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे बच्चे होंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे प्यार होगा और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे मेरा हमसफर मिलेगा।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 19:10

comments powered by Disqus