Last Updated: Friday, April 25, 2014, 11:15

ताम्पा खाड़ी (अमेरिका) : अभिनेता अनिल कपूर ने यहां ताम्पा कन्वेंशन सेंटर में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को बढावा देने और दोनों देशों की संस्कृतियों को नजदीक लाने के लिए एक अनूठा मंच है जिसमें दोनों देशों के व्यापार, उत्पादों और सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाया गया है।
अनिल ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने का मौका मिला। यह व्यापार के आदान प्रदान और आपसी बातचीत का बेहतरीन तरीका है। मुझे यहां इतने अधिक लोगों को देखकर खुशी हो रही है। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि यहां इतनी संख्या में लोग आएंगे। ताम्पा खाड़ी के लोग बहुत जोशीले एवं प्यारे हैं। इस प्रदर्शनी में कपड़ों, दुल्हन के परिधानों, गहनों, हस्तशिल्प, कलाकृतियों एवं भारतीय व्यंजनों की दुकानें भी लगी हैं।
अनिल कपूर की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक यहां बड़ी संख्या में एकत्र हुए। उन्होंने अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ फोटो खिंचवाने और हाथ मिलाने का मौका नहीं गंवाया। उन्होंने ‘राम लखन’ फिल्म का अनिल पर फिल्माया गया प्रसिद्ध गाना ‘वन टू का फोर’ भी गाया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 11:15