‘शौकीन’ की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं अनुपम खेर

‘शौकीन’ की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं अनुपम खेर

‘शौकीन’ की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं अनुपम खेरनई दिल्ली : बासु चटर्जी की सुपर हिट फिल्म ‘शौकीन’ की रीमेक की शूटिंग के लिए अभिनेता अनुपम खेर आजकल दिल्ली आए हुए हैं। अशोक कुमार, उत्पल दत्त, ए.के. हंगल और मिथुन चक्रवर्ती, रति अग्निहोत्री अभिनित बासु चटर्जी की यह फिल्म 1982 में आयी थी।

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही नयी फिल्म में अनुपम खेर, परेश रावल, अन्नू कपूर और अक्षय कुमार, लीसा हेडन मुख्य भूमिका में हैं। खेर ने ट्विटर पर लिखा है, शौकीन की शूटिंग के लिए दिल्ली जा रहा हूं। यह आउटडोर शूटिंग होने वाली हैं और मुझे लगता है कि वहां बहुत गर्मी है। ‘शौकीन’ की शूटिंग अप्रैल में शुरू हुई है।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 19:06

comments powered by Disqus