सलमान मामले में नए सिरे से सुनवाई के खिलाफ अपील की तैयारी

सलमान मामले में नए सिरे से सुनवाई के खिलाफ अपील की तैयारी

सलमान मामले में नए सिरे से सुनवाई के खिलाफ अपील की तैयारीमुंबई : सलमान खान से जुड़े 2002 के हिट एंड रन मामले में अभियोजन पक्ष ने इस मुकदमे की नए सिरे से सुनवाई का आदेश देने के सत्र अदालत के फैसले के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपील दायर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मांगी है।

सत्र अदालत के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि अभियोजन पक्ष ने अपील दायर करने की अनुमति के लिए विधि एवं न्यायिक विभाग को पत्र लिखा है। इस बीच, इस मामले को आज सात जनवरी तक के लिए स्थगित किया गया क्योंकि जांच अधिकारी कार्यवाही में शामिल नहीं हुए।

राज्य सरकार को लिखे पत्र में अभियोजन ने कहा कि यह मामला अपील दायर करने के लिए उपयुक्त है क्योंकि न्यायाधीश ने नए सिरे सुनवाई करने का फैसला सुनाने का गलत फैसला किया। इसमें कहा गया कि नए सिरे से सुनवाई कराने के लिये कानून में कोई प्रावधान नहीं है और अदालत के सामने पेश किए गए सबूतों को खत्म नहीं माना जा सकता। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 18:48

comments powered by Disqus