Last Updated: Monday, December 16, 2013, 20:59

मुंबई : अभिनेता अर्जुन रामपाल ने इन खबरों को खारिज किया है कि ऋतिक रोशन और सुजैन के अलग होने में उनकी कथित भूमिका है। ऋतिक और उनकी पत्नी सुजैन द्वारा अलग होने का फैसला किए जाने के बीच इस मामले में अर्जुन के शामिल होने की अफवाह थी। अर्जुन और सुजैन के बीच कथित रूप से बढ़ती मित्रता के बाद यह अफवाह थी।
अर्जुन ने एक बयान में कहा कि मैंने खबरों में इस शादी में अपनी भूमिका के बारे में उसी समय पढ़ा जिस समय आप सबने खबरें पढीं। इस बात से मुझे काफी दुख है कि जब मशहूर लोग ऐसे समय से गुजरते हैं तो अफवाहें अपरिहार्य हो जाती हैं। मेहर और मैं उनके लिए ऐसे समय में शांति और प्यार की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि जब आपके करीबी मित्र अलग होने का फैसला करते हैं तो यह काफी दुखद समय होता है। यह उनके लिए मुश्किल घड़ी है और हमें उनके फैसले के बारे में संवेदनशील होकर होना चाहिए, न कि अटकलें लगानी चाहिए या अफवाह फैलानी चाहिए। ऋतिक और सुजैन की 2000 में शादी हुयी थी और उनके दो बच्चे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 20:59