अर्जुन रामपाल मेरी प्रेरणा: मिस्टर इंडिया 2014

अर्जुन रामपाल मेरी प्रेरणा: मिस्टर इंडिया 2014

अर्जुन रामपाल मेरी प्रेरणा:  मिस्टर इंडिया 2014नई दिल्ली: प्रोवोग मेंसएक्सपी मिस्टर इंडिया 2014 के विजेता प्रतीक जैन मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वह कामयाबी की राह में अर्जुन को एक उदाहरण के रूप में देखते हैं। प्रतीक ने बताया, अर्जुन रामपाल एक चमत्कारिक व्यक्तित्व के हैं। वह बेहद आकर्षक हैं। मैं उनके रहन सहन से प्रेरणा लेता हूं। वह मेरे लिए बिल्कुल सटीक उदाहरण हैं।

प्रतीक अब मिस्टर वर्ल्ड 2014 प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता ब्रिटेन के टोरबे में 15 जून को आयोजित की जानी है। प्रतीक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें विजेता ट्रॉफी देने अर्जुन खुद आए। बेंगलुरू के रहने वाले 25 वर्षीय प्रतीक ने मार्शल आर्ट के प्रति अपने जुनून के लिए बैंक कर्मचारी की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि अच्छी कमाई वाली नौकरी छोड़कर चमक-दमक वाले क्षेत्र में आना आसान नहीं था।

उन्होंने कहा,मैं पहले से मॉडलिंग के क्षेत्र में नहीं हूं। मैं बैंक में काम करता था। लेकिन फिर मुझे लगा कि यह सब मेरे बस का नहीं है। उसके बाद मैंने मार्शल आर्ट शुरू किया और फिर मेरा जुनून ही पेशे में बदल गया। प्रतीक से यह पूछे जाने पर कि अधिकतर मॉडल बाद में फिल्मों में प्रवेश करते हैं, ऐसे में उनका इरादा क्या है, उन्होंने कहा, मेरे दिमाग में इस समय जो बात चल रही है, वह है मिस्टर वर्ल्ड का खिताब, यदि मैं वह पाने में कामयाब होता हूं, तो बॉलीवुड में जरूर कोशिश करूंगा।

(एजेंसी)


First Published: Saturday, May 10, 2014, 16:38

comments powered by Disqus