Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 09:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अभिनेता रितिक रोशन की अपनी सुजैन के साथ रिश्ते समाप्त होने की खबर के साथ ही यह भी अटकलें लगने लगीं कि इस जोड़ी के अलगाव में सुजैन की अर्जुन रामपाल के साथ निकटता एक कारण बनी।
एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के मुताबिक रामपाल ने जोर देकर कहा कि रितिक और सुजैन दोनों उनके करीबी दोस्त हैं और वह इस बात से बेहद परेशान हैं कि इस मामले में अनावश्यक रूप से उनका नाम खींचा जा रहा है।
समाचार पत्र के मुताबिक अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘यह काफी दुखद है जब आपके करीबी मित्र अलग रहने का निर्णय लेते हैं। यह उनके लिए कठिन समय है और हमें अफवाह फैलाने और अटकलें लगाने के बजाय उनके निर्णय के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।’
रामपाल के अनुसार, ‘रितिक-सुजैन के बीच अलगाव में अपनी संलिप्तता की खबर जैसे आप लोगों ने सुना, वैसे ही मैंने भी सुनी। इस खबर ने मुझे काफी निराश किया कि सेलिब्रिटीज जब मुश्किल दौर से गुजरते हैं तो अफवाहों को टाला नहीं जा सकता।’
रामपाल ने कहा, ‘इस मुश्किल घड़ी में मेहर और मैं रितिक और सुजैन के लिए शांति और प्रेम की शुभकामनाएं देते हैं।’
रितिक रोशन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि उनका अपनी पत्नी सुजैन के साथ रिश्ता खत्म हो गया है और उनकी पत्नी ने अलग रहने का फैसला किया है। रितिक और सुजैन की शादी 2000 में हुई थी और उनके दो बच्चें हैं।
First Published: Saturday, December 14, 2013, 19:58