आशा भोसले पेरिस में प्रस्तुति से अभिभूत

आशा भोसले पेरिस में प्रस्तुति से अभिभूत

आशा भोसले पेरिस में प्रस्तुति से अभिभूतमुंबई: दिग्गज गायिका आशा भोसले कहती हैं कि पेरिस में उनकी हालिया प्रस्तुति का सुसंस्कृत दर्शकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। 80 वर्षीया आशा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, गर्मजोशी से स्वागत करने और इतनी सुसंस्कृत दर्शकों के लिए शुक्रिया पेरिस। अभिभूत हो गई। मैं भारत अपने साथ यादें लेकर जा रही हूं। बहुमुखी गायिका ने गुरुवार को पेरिस में चैटेलेट थियेटर में प्रस्तुति दी। उन्होंने वहां प्रस्तुति देने से पूर्व महज तीन घंटे अभ्यास किया था।

आशा सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं। वह 18 भाषाओं में 12,000 से अधिक गाने गा चुकी हैं। उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है। उनके मशहूर गीतों में `मांग के साथ तुम्हारा`, `दम मारो दम`, `महबूबा महबूबा`, `पिया तू अब तो आजा` और `चुरा लिया है तुमने` शामिल हैं।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 19:02

comments powered by Disqus