Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 13:32
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड में बी और सी ग्रेड फिल्मों के जरिए संघर्ष कर रही पाकिस्तानी अदाकारा वीणा मलिक ने एक बार फिर सनसनीखेज बयान देकर खुद को विवादों में ला खड़ा किया है। इस बार उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी अस्मित पटेल के बारे में कहा है कि वह बिग बॉस शो के दौरान मेरे अंडर गारमेंट (अंडरवियर) धोता था। यह बयान उन्होंने ऐसे वक्त में दिया है जब दोनों के बीच रिश्ते पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।
उन्होंने बातचीत में कहा कि जब आप किसी से मिलते है, कुछ वक्त तक साथ रहते हैं तो यकीनन रिश्ता तो बन ही जाता है। वीणा ने कहा कि यह रिश्ता लंबा नहीं चला लेकिन हां अस्मित और मैं एक दूसरे को जरूरत प्यार करते थे।
जाहिर सी बात है कि कंट्रोवर्सी क्वीन ने यह बयान देकर एक बार फिर अपने और अश्मित के रिश्तों पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है। हालांकि अस्मित इन मुद्दों पर बोलने से कतराते हैं।
गौरतलब है कि `सुपरमॉडल` में वीना के अपोजिट अस्मित को ही कास्ट किया गया था । यह फिल्म पिछले दिनों रिलीज हुई थी जो बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
First Published: Thursday, October 17, 2013, 13:32