Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 22:04
लंदन : पूर्व टेनिस खिलाड़ी और फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज को फिल्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘सोल ऑफ इंडिया’ पुरस्कार दिया गया। प्रमुख एनआरआई उद्योगपति डॉक्टर रमी रंगेर ने कल रात भारतीय पत्रकार संघ के दिवाली के रात्रिभोज के दौरान 57 वर्षीय अमृतराज को पुरस्कार दिया।
इस मौके पर भारतीय मूल के उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल, लॉर्ड नवनीत ढोलकिया, हाउस ऑफ लॉर्ड में लिबरल डेमोक्रेट के उप नेता लॉर्ड करण बिलिमोरिया, ब्रिटेन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र पॉल और कई अन्य लोग मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 22:04