सुनील ग्रोवर के शो में बाबा रामदेव

सुनील ग्रोवर के शो में बाबा रामदेव

सुनील ग्रोवर के शो में बाबा रामदेवमुंबई: सुनील ग्रोवर का शो `मेड इन इंडिया` छोटे पर्दे पर प्रदर्शित होने के लिए लगभग तैयार है। सुनील का कहना है कि उन्होंने हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ शूटिंग की है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने गायक उदित नारायण और मिका के साथ भी एक एपिसोड रिकॉर्ड किया है। शो का बाबा रामदेव वाला एपिसोड एक मनोरंजक चैनल पर प्रसारित होने जा रहे इस शो के शुरुआती सप्ताहों में प्रसारित होगा।

एक सूत्र ने बताया कि सुनील, एक समाचार चैनल के एक कार्याक्रम में एक संपर्क सत्र के दौरान पहली बार बाबा रामदेव से मिले थे। रामदेव को ग्रोवर के वन लाइनर्स पसंद आए। ग्रोवर ने रामदेव से योग के कुछ नुस्खे लिए और शो शुरू होने पर शो में आने का उनसे आश्वासन लिया।

शो में बाबा रामदेव से बातचीत करते समय सुनील चुटकी के नए महिला अवतार में नजर आएंगे। एक एपिसोड में उदित नारायण और मिका नजर आएंगे। सूत्र ने बताया कि उन अतिथियों को बुलाने का विचार है, जो फिल्मी हस्ती नहीं हैं। सुनील का शो कपिल के शो से अलग है। गौरतलब है इससे पहले सुनील `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` में गुत्थी के किरदार में नजर आए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 14:30

comments powered by Disqus