Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 10:17
लंदन : गायक रॉबी विलियम्स का कहना है कि एक पिता होना थोड़ा डरावना है और उन्हें कई बार यह लगता है कि वह इस जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाने के लायक नहीं हैं। ‘एंजेल्स’ के गायक ने माना कि उन्हें अपनी 13 माह की बेटी थेयोडोरा का अच्छी तरह से लालन पालन करने की चिंता लगी रहती है ।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, विलियम्स दावा करते हैं कि उनका हालिया ट्रैक ‘गो जेन्टल’ उनके बच्चे की जीवनभर अच्छी से अच्छी देखभाल के संकल्प के रूप में लिखा गया है। उन्होंने कहा, गो जेंटल एक ऐसा वायदा है जो मैं अपनी बेटी से कर रहा हूं। यह तब लिखा गया था, जब वह इस धरती पर आई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 12, 2013, 10:17