रितुपर्णा सेनगुप्ता ने जताया देहदान का संकल्प

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने जताया देहदान का संकल्प

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने जताया देहदान का संकल्पकोलकाता : बांग्ला फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने मृत्यु के बाद अपनी देह दान करने का संकल्प जताया और मृत शरीर के दान को लेकर फैले अंधविश्वास की ओर ध्यान न देने का आह्वान किया।

संपर्क करने पर रितुपर्णा ने बताया, हां, मैंने देवदत्त घोष के वृत्त चित्र ‘मरोणोत्तर देहो दान’ (मृत्यु के बाद देह दान) के प्रदर्शन के दौरान देहदान का संकल्प जताया था। उन्होंने कहा, हमारे आसपास कई लोग हैं जिन्हें किसी अंग की जरूरत होती है। अगर हमारी मौत के बाद हमारे अंगों का उपयोग किया जाए तो इसे पुनर्जन्म कहा जा सकता है। पूर्व में नेत्रदान का संकल्प जता चुकी रितुपर्णा ने मृत देह के दान को लेकर फैली भ्रांतियां और अंधविश्वास दूर करने का आह्वान भी किया।

वृत्तचित्र का निर्देशन करने वाले घोष ने कहा, हम उम्मीद कर सकते हैं कि जब हम मानवता के बारे में बात करते हैं तो हम अपने विचारों से और अधिक मानवीय हों तथा दूसरों के बारे में सोचें। हम उम्मीद करते हैं कि दानदाता अगर जीवित रहते हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दे तो उसकी मृत्यु के बाद उसकी देह दान करने को लेकर उसके परिजन आपत्ति नहीं करेंगे।
(एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 17:30

comments powered by Disqus