जयपुर फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी बांग्ला फिल्म

जयपुर फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी बांग्ला फिल्म

नयी दिल्ली : जाने माने बांग्लादेशी निर्देशक तनवीर मुकम्मल की फिल्म ‘‘जिबोनधुली’’ एक फरवरी से पांच फरवरी तक होने वाले जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी।

यह फिल्म 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान अपना परिवार खोने वाले एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित है जो ढोल बजाता है।

मुकम्मल ने कहा कि वह फिल्मोत्सव के दौरान स्वयं जयपुर में होंगे जहां उनकी फिल्म दिखाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 90 मिनट की इस फिल्म को अभी बांग्लादेश सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलनी है और उनके देश में 17 दिसंबर को इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 14:53

comments powered by Disqus