Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 11:58
कान : कान फिल्म समारोह में आज बेनेट मिलर की झोली में फिल्म ‘‘फॉक्सकैचर’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब आया। यह फिल्म जॉन डू पॉन्ट नाम के अरबपति द्वारा ओलंपिक पहलवान की हत्या की वास्तविक कहानी पर आधारित है।
47 वर्षीय निर्देशक की इस तीसरी फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। वहां उपस्थित लोग विशेषकर स्टीव कैरेल के अभिनय से काफी प्रभावित थे जिन्होंने डू पॉन्ट नाम के कपटी और पागल व्यक्ति का किरदार निभाया था। स्टीव कैरेल ने इस फिल्म में अपनी पहले की फिल्म के हंसाने वाले व्यक्ति की भूमिका से बिल्कुल उलट यह किरदार निभाया है।
फिल्म में चैनिंग टॉटम और मार्क रफालो ने क्रमश: मार्क और डेव शल्ट्ज (दो कुश्ती चैंपियन भाईयों) का किरदार निभाया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 09:21