Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 18:14
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन और कैटरीना इन दिनों आगामी फिल्म बैंग-बैंग की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक ने ऐसा काम किया जिसे देख सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली।
ऋतिक और कैटरीना ने फिल्म में गजब के रोमांटिक सीन दिये हैं। बुधवार रात फिल्म का एक रोमांटिक गाना फिल्माया जा रहा था, जिसके लिए फिल्म स्टूडियो के टेरेस पर सेट लगाया गया था। गाने को शूट करते हुए सुबह के पांच बज गये। रिपोर्ट के मुताबिक रितिक ने कैटरीना संग फिल्म में गजब के रोमांटिक सीन दिये हैं।
गौर हो कि फिल्म बैंग-बैंग हॉलीवुड की हिट फिल्म `नाइट एंड डे` की हिंदी रीमेक है। फिल्म में हीरो-हिरोईन एक्शन करते हैं, पागलों की तरह डांस करते हैं और एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। फिल्म का निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द कर रहे हैं। फिल्म में संगीत विशाल-शेखर का है और फिल्म की स्टोरी पटकथा सुजॉय घोष और सुरेश नायर ने लिखी है।
यह फिल्म एक्शन और रोमांच का अच्छा मेल है। फिल्म दो अक्टूबर को प्रदर्शित होगी ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:14