'बेवकूफियां' में सोनम की हॉट बिकिनी और लिप किस-‘Bewakoofiyaan’: trailer: Watch Sonam Kapoor sizzle in a bikini!

'बेवकूफियां' में सोनम की हॉट बिकिनी और लिप किस

'बेवकूफियां' में सोनम की हॉट बिकिनी और लिप किसज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: फिल्म `बेवकूफियां` का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में सोनम कपूर ने बिकनी पहनी है। साथ ही उनके आयुष्मान खुराना के साथ कई इंटिमेट किस सींस भी है। यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होने वाली है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर और ऋषि कपूर ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन किया है नुपूर अष्ठाना ने जो इसी बैनर के लिए `मुझसे फ्रेंडशिप करोगे` नामक फिल्म बना चुकी हैं।

यह मोहित और मायरा की कहानी है, जो कि मिडिल क्लास कॉरपोरेट कपल हैं और बेहतर जिंदगी का सपना देख रहे हैं। उनके एक होने के बीच में मायरा के पिता वीके सहगल खड़े हैं जिनका मानना है कि मायरा को खुश रखने के लिए उसकी शादी अमीर आदमी के साथ होना चाहिए। फिल्म के पहले पोस्टर पर आयुष्मान, सोनम और ऋषि कपूर को जगह दी गई है। ऋषि फिल्म में सोनम के पिता के किरदार में हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, February 7, 2014, 09:25

comments powered by Disqus