भंसाली की `राम-लीला` ने मेरा मन मोह लिया: अमिताभ

भंसाली की `राम-लीला` ने मेरा मन मोह लिया: अमिताभ

भंसाली की `राम-लीला` ने मेरा मन मोह लिया: अमिताभ मुम्बई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने समेत उन विभिन्न बातों को अपने प्रशसंकों के साथ साझा की जिनमें वह सप्ताहांत को व्यस्त रहे।

बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक हस्ती ने संन्यास लिया, उनके नाम पर रत्न की घोषणा हुई...और संजय लीला भंसाली के ‘रामलीला’ ने मन मोह लिया। एक दिन में कई बातें। ’ वह भंसाली की इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रिचा चड्डा और सुप्रिया पाठक के अभिनय से काफी प्रभावित जान पड़े। यह फिल्म विलियम शेक्सपीयर की कृति ‘रोमियो एंड जुलिएट’ का रूपांतरण है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 09:09

comments powered by Disqus