मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे बिग बी, लता

मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे बिग बी, लता

मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे बिग बी, लता मुंबई : दिल्ली में सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन और सलमान खान संभवत: शामिल नहीं होंगे, जबकि अनुपम खेर और विवेक ओबेराय जैसी हस्तियां इस अवसर पर मौजूद रहेंगी।

भाजपा को शानदार जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह सोमवार शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा। बच्चन, रजनीकांत, सलमान और 84 वर्षीय लता मंगेशकर का नाम आमंत्रित अतिथियों की सूची में शामिल होने की खबर थी।

लता मंगेशकर के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें आमंत्रित किया गया है, लेकिन वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि इस उम्र में वह यात्रा नहीं कर सकतीं। सूत्रों के अनुसार बिग बी शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह (बच्चन) शूटिंग में व्यस्त हैं। यह मत सोचिए कि वह जा रहे हैं। बच्चन (71) ने दो घंटे पहले ट्वीट किया कि वह शूटिंग के लिए जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ओके-शॉट तैयार है, लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करा सकता। आप सबको प्यार, शाम को या रात को या पहले मिलते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 15:27

comments powered by Disqus