6 साल का हुआ बिग बी का ब्लॉग

6 साल का हुआ बिग बी का ब्लॉग

6 साल का हुआ बिग बी का ब्लॉगमुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन के ऑनलाइन ब्लॉग शुरू हुए पूरे छह साल हो गए हैं। इन वर्षो में उन्होंने ब्लॉग पर अपनी रोज की दिनचर्या और अपने विचार प्रशंसकों के साथ बांटे हैं। बिग बी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि यह ब्लॉग की छठी वर्षगांठ है। छह वर्ष में एक भी दिन ऐसा नहीं, जब ब्लॉग पर न लिखा हो।

71 वर्षीय बच्चन की ब्लॉगिंग के साथ पहली मुलाकात `डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम` पर हुई। बाद में उनका ब्लॉग `डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसआरबच्चन डॉट टंब्लर` पर चला आया।

यह मंच उन्हें देश और विदेशों में स्थित उनके प्रशंसकों के करीब लाया। वह प्रशंसकों को अपनी फिल्मों, परिवार, विचारों और तस्वीरों से बांधे रखते हैं। अमिताभ ट्विटर के भी शौकिया उपयोगकर्ता हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 15:51

comments powered by Disqus