पाकिस्तानी वकील की भूमिका नहीं निभाएंगे बिग बी

पाकिस्तानी वकील की भूमिका नहीं निभाएंगे बिग बी

पाकिस्तानी वकील की भूमिका नहीं निभाएंगे बिग बी मुंबई : प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन दिवंगत भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर बनने वाली फिल्म में पाकिस्तानी वकील की भूमिका नहीं निभाएंगे। प्रसिद्ध फिल्मकार सुभाष घई सरबजीत की कहानी को पर्दे पर लाने जा रहे हैं। सरबजीत ने जासूसी के आरोप में 22 साल पाकिस्तानी जेल में बिताए। मौत की सजा के दोषी सरबजीत की इस साल मौत हो गई। वह लाहौर की कोटलखपत जेल में साथी कैदियों के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

घई ने कहा कि वह उस भूमिका को निभाने के लिए नए अभिनेता की तलाश कर रहे हैं क्योंकि एक अन्य फिल्म में बच्चन वकील की भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध हैं। घई ने कहा कि मुझे यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म साइन नहीं की है। पटकथा को पढ़ने के बाद उन्होंने सुझाव दिया कि वह किसी अन्य परियोजना में वकील की भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए वह प्रतिबद्ध हैं। इसलिए, हम पारस्परिक तौर पर सहमत हुए कि उन्हें फिल्म में नहीं रखा जाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 20:40

comments powered by Disqus