Big Boss 7: Arman said Andy chakka, told Kamya Divorsi

बिग बॉस-7: अरमान ने एंडी को कहा- छक्का, काम्या को बोला- डिवोर्सी

बिग बॉस-7: अरमान ने एंडी को कहा- छक्का, काम्या को बोला- डिवोर्सीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस में बिग फाइट जारी है। इस बार के शो में प्रतियोगी अरमान कोहली के गुस्से का शिकार लगभग हर प्रतियोगी को होना पड़ रहा है। कल यानी मंगलवार को एक टॉस्क के दौरान अरमान कोहली ने एंडी को निशाना बनाते हुए गालियों की बौछार कर दी। एंडी हथेली दिखाते हुए चुप रहे लेकिन अरमान ने उन्हें छक्का और तोतले तक कह डाला। एंडी गालियों को सुन बेहद नर्वस दिखाई दिए।

इससे पहले के एपिसोड में अरमान ने काम्या को डिवोर्सी कह दिया था जिसके बाद काम्या नाराज हो गई थी और उसने कहा कि ऐसे कमेंट करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। अरमान को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तब वह काम्या के पास माफी मांगने के लिए गए। बाथरूम के बाहर खड़ी काम्या के उन्होंने पैर तक पकड़ने चाहे लेकिन आखिरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए काम्या ने उन्हें माफ कर दिया। टॉस्क के दौरान एक प्रतियोगी एली अब्राहम को सर में चोट भी अरमान की गलती की वजह से लगी ।

अरमान के गुस्से को शांत करने के लिए अपूर्व अग्निहोत्री और तनिषा ने भरपूर कोशिश की लेकिन अरमान चिल्लाते रहे और कहा कि इस वक्त मुझे सब लोग अकेला छोड़ दो। शो में देखा गया कि अरमान के गुस्से का तनिषा ने भरपूर बचाव किया।

अब यह शो धीरे-धीरे रंग में आता जा रहा है कि क्योंकि प्रतियोगियों में अनबन, ग्रुपिंग और झगड़ा का तड़का लगता जा रहा है।



तस्वीर के लिए साभार ( www.bellevision.com)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 13:44

comments powered by Disqus