बिग बॉस-7: फूट-फूट कर रोए तनीषा के चहेते अरमान-Big Boss -7: Play & Pause the trap, overflow of tears in every contestants

बिग बॉस-7: फूट-फूट कर रोए तनीषा के चहेते अरमान

बिग बॉस-7: फूट-फूट कर रोए तनीषा के चहेते अरमानज़ी मीडिया ब्यूरो

बिग बॉस-7: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन सात के घर में गुरुवार का दिन आंसुओं से भरा रहा। इस दिन घर में एंडी और काम्या की मां, संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी और उनके दोस्त योगेश्वर सिंह और गौहर की बहन निगार खान की एंट्री हुई।

इस दौरान सबसे मजेदार बात रही कि इस दिन प्ले एंड पाउज नियम बिग बॉस ने लागू कर दिया था। यानी जब बजर बजता तब सभी पाउज (ठहराव) मोड में आते और उसके बाद जब बजर बजता तब सभी प्रतियोगी प्ले मोड में आ जाते। घर में सबसे पहले एंट्री एंडी की मां की हुई। वह जब आई तो उन्होंने सबको प्यार से कलावा बांधा। सभी रोने लगे। एजाज और अरमान फूट-फूटकर रोए। अरमान ने बिग बॉस से गुजारिश की कि वह प्ले मोड का बजर दबाए ताकि वह एंडी की मां के पैर छू सके। बिग बॉस ने सुन ली और बजर दबा दिया।

उसके बाद एंट्री हुई काम्या पंजाबी की मां की। उन्होंने सभी प्रतियोगियों से अच्छा खेलते रहने की अपील की और गौहर खान को खास तौर पर धन्यवाद कहा। उसके बाद संग्राम की गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी की घर में एंट्री हुई। उस वक्त बजर पाउज मोड का था। लिहाजा वह पायल से बात नहीं कर पाए लेकिन पायल ने उन्हें चूमा, बातें की। जब प्ले मोड का बजर बजा तब पायल जा चुकी थी।

साथ ही घर में गौहर की बहन निगार खान की एंट्री अमित कुमार के गाने के साथ, आती रहेंगी बहारे, जाती रहेंगी बहारे... से हुई। गौहर खूब रोने लगी। पाउज मोड में होने की वजह से वह ठीक से रो भी नहीं पा रही थी लिहाजा बिग बॉस ने प्ले मोड का बजर सिर्फ उनके लिए दबाया। निगार ने गौहर से बातें की और उनकी दोस्त काम्या पंजाबी को खास तौर पर धन्यवाद कहा। लिहाजा गुरुवार का दिन बिग बॉस में आंसुओं के सैलाब से भरा रहा क्योंकि इस दिन सभी भावुक होकर रोते रहे और मजे की बात यह भी रही कि इस दौरान शो की एक प्रतियोगी सोफिया हयात कही भी नहीं दिखी।

First Published: Friday, November 29, 2013, 09:19

comments powered by Disqus