Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 14:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन सात में इन दिनों ताबड़तोड़ नए मोड़ आ रहे हैं। इस शो में लड़ाई-झगड़ा और आपसी विवाद को लेकर इसका मिर्च-मसाला बढ़ता ही जा रहा है। चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस नये-नये कारनामों के साथ एक-एक दिन आगे बढ़ता जा रहा है। लड़ाई-झगड़ा प्यार-मोहब्बत और नफरत के हर रंग देखने को मिल रहे हैं।
बिग बॉस के बुधवार के शो में प्रतियोगी काम्या पंजाबी ने बतौर कमांडर कुछ लोगों को सजा दी। इसके तहत उन्हें स्विमिंग पूल के पानी में ऊपर हाथ उठाकर खड़े रहना था। ऐजाज के पैर में दिक्कत थी लिहाजा वह जल्दी ही पानी से बाहर निकल गए। लेकिन तभी काम्या चीखीं और उसने कहा कि अगर ऐजाज पानी से बाहर रहेंगे तो बाकी चार लोगों को पानी में जाकर यह सजा भुगतनी होगी। लेकिन एजाज दोबारा पानी में जाने को तैयार नहीं थे। तभी सोफिया हयात उनपर बरस पड़ीं और उन्होंने एजाज को गुस्से में कह दिया कि तुम जैसे लोगों से मुझे नफरत हैं, तुम मर्द नहीं हो।
सोफिया के यह बात कई बार कहने से एजाज गुस्से में आ गए और कह दिया कि आओं मैं तुम्हें अपनी मर्दानगी दिखाता हूं। यह बात सुनकर प्रत्यूषा, गौहर और सबने एजाज को झाड़ लगाई और उन्होंने कहा कि आपको इतनी अश्लील बात नहीं कहनी चाहिए थी। यह बात सुनकर सोफिया रोने लगी थी जिसे गौहर चुप करा रही थी। इस बीच संग्राम ने सोफिया से कहा कि वह एजाज को माफ कर दे लेकिन सोफिया ने कहा कि मैं उसे कई बार माफ कर चुकी हूं और अब माफी नहीं दूंगी। एजाज को अपनी गलती को ऐहसास हुआ और उन्होंने सोफिया से माफी मांगी और कहा कि यार बोलते-बोलते ऐसा निकल गया और मेरा इरादा ऐसा नहीं था। अब देखना है कि सोफिया एजाज को माफ करती है या नहीं।
(तस्वीर के लिए साभार- @AjazkhanActor @sofiahayat)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 10:21