'बिग बॉस' के प्रतिभागी अरमान कोहली को जमानत मिली

'बिग बॉस' के प्रतिभागी अरमान कोहली को जमानत मिली

'बिग बॉस' के प्रतिभागी अरमान कोहली को जमानत मिलीज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को जमानत मिल गई है। उन्हें बिग बॉस के घर से कल गिरफ्तार किया गया था।

ब्रिटिश गायिका-अभिनेत्री सोफिया हयात ने शो के दौरान अरमान द्वारा उन पर कथित रूप से हमला करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। लोनावाला पुलिस थाने में अरमान को लाया गया था जहां उनसे पूछताछ की गई। उन्हें सोमवार रात लगभग 11 बजे हिरासत में लिया गया।

गौर हो कि सोफिया हयात ने सांता क्रुज पुलिस थाने में 11 दिसंबर को शिकायत दर्ज की थी, उसके एक दिन पहले ही वह बिग बॉस के घर से बाहर आई थी। शो में रहने के दौरान अरमान और उनके बीच बहस हुई थी और अंत में अरमान ने सोफिया पर मॉप से हमला कर दिया था जिससे वह चोटिल हो गई थीं।

`विरोधी`, `औलाद के दुष्मन` और `जानी दुष्मन : एक अनोखी कहानी` में काम कर चुके अरमान `बिग बॉस साथ-7` में अपने मिजाज की वजह से चर्चा में रहे हैं।

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 10:47

comments powered by Disqus