Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 16:56
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस के घर में लड़ने-झगड़ने वाले अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी का प्यार तेजी से परवान चढ़ने लगा है। ब्रिटीश अदाकारा सोफिया हयात की शिकायत के बाद अरमान कोहली जब हवालात पहुंच गए थे तब उस वक्त घर की प्रतियोगी तनीषा मुखर्जी बेहद गमगीन हो गई थी। लेकिन जमानत मिलने के बाद जब अरमान बिग बॉस के घर दोबारा पहुंचे तब तनीषा ने उनका जोरदार स्वागत किया। अरमान भी नहीं चूके और उन्होंने तनीषा को गले लगाया। दोनों एक दूसर से गले मिले।
अरमान ने तनीषा के फोरहेड को चूमा और कहा- आई लव यू। तनीषा ने अरमान से कहा कि वह उन्हें बहुत मिस कर रही थी। यह सुनकर अरमान थोड़े भावुक हो उठे। घर लौटने पर अरमान का स्वागत घर के दूसरे प्रतियोगी संग्राम सिंह और एंडी ने भी किया। आज बिग बॉस के घर से कुशाल टंडन बाहर हो जाएंगे। लिहाजा घर में अब अरमान,तनीषा, गौहर,एंडी,एजाज और संग्राम रह जाएंगे।
First Published: Thursday, December 19, 2013, 09:35