Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 14:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 में एक नया ट्विस्ट आनेवाला है। खबरों के मुताबिक बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगियों के साथ-साथ अरमान की गर्लफ्रेंड तान्या सिंह की भी घर में एंट्री हो सकती है। कहा जा रहा है कि तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की बढ़ती नजदीकियों से तान्या काफी दुखी हैं। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी एंट्री कब और किस प्रकार से कराई जाएगी।
पूर्व प्रतियोगी विवेक मिश्रा ने जब बिग बॉस के घर में शिरकत की थी तब बताया था कि तान्या तनीषा और अरमान के रिश्ते से दुखी हैं। इस बात को सुनकर अरमान भड़क गए थे और उन्होंने तान्या के साथ रिश्ते होने की बात से पल्ला झाड़ लिया था।
गौर हो कि बिग बॉस में अरमान और तनीषा की बढ़ती नजदीकियां जगजाहिर है। कई बार ऐसा देखा गया है कि गलत बात के बावजूद तनीषा अरमान का पक्ष लेती है। साथ ही बिग बॉस के घर में तनीषा-अरमान के अलावा कुशाल और गौहर के बीच भी तथाकथित प्रेम प्रसंग चर्चा में है।
First Published: Thursday, November 28, 2013, 13:49