Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 00:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 में इन दिनों प्यार का मौसम चल रहा है। कुशाल और गौहर के रोमांस के बीच अब काजोल की बहन तनीशा और अरमान के बीच रोमांस सर चढ़कर बोल रहा है। अब तक बिग बॉस का घर कुशाल और गौहर के प्यार के रंग में रंगा था। अब मोहब्बत का पार्ट- 2 घर में शुरू हो गया है।
इससे पहले भी इस शो के पिछले कई सीजन में आकाशदीप सहगल और पूजा बेदी, वीणा मलिक और अस्मित पटेल के मोहब्बत का खुमार चढ़ चुका है। खबर है कि कुशाल ने गौहर को बताया कि तनिषा अरमान को पसंद करती है, लेकिन गौहर ने उस की बात पर ट्रस्ट नहीं किया।
हालांकि तनीषा अरमान से उम्र मे काफी छोटी है। तनीषा की शादी फिलहाल नहीं हुआ है जबकि अरमान शादीशुदा है। अरमान ने कई फिल्मों में किरदार निभाए हैं। जबकि नील एंड निक्की सहित कुछ फिल्मों में नजर आई है।
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 17:13