कुशाल टंडन `बिग बॉस` के घर से बेदखल हुए

कुशाल टंडन `बिग बॉस` के घर से बेदखल हुए

कुशाल टंडन `बिग बॉस` के घर से बेदखल हुएमुंबई: टीवी अभिनेता कुशाल टंडन बुधवार सुबह चर्चित टीवी रियलिटी शो `बिग बॉस-साथ 7` से बेदखल हो गए। इस सप्ताह घर से बेदखल किए जाने के लिए गौहर खान और एजाज खान के साथ कुशाल का नाम आया था, लेकिन सप्ताह के बीच में घर से उनकी बेदखली सबको चौंका गई। यह कड़ी कलर्स चैनल पर बुधवार को प्रसारित हो रही है।

28 वर्षीय टंडन को इससे पूर्व भी सहयोगी प्रतिभागी वीजे एंडी के प्रति उनके आक्रामक व्यवहार और दुर्व्यवहार के लिए `बिग बॉस` के घर से निकाला गया था। हालांकि, वह 21 नवंबर को दोबारा घर में दाखिल हुए। इस शो की शनिवार की कड़ी में एक और प्रतिभागी बेदखल होगा। शो के मेजबान सलमान खान हैं।

चैनल से जुड़े से सूत्र ने कहा कि कुशाल की बेदखली के बाद घर में ताजा नामांकन भी हुए हैं और इनमें से एक शनिवार को घर से बाहर निकलेगा। `बिग बॉस-साथ 7` 15 सितंबर से प्रसारित होना शुरू हुआ था। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 14 हस्तियां प्रतिभाग कर रही हैं। `बिग बॉस` के घर में बची हस्तियों में गौहर, एजाज, संग्राम सिंह, एंडी, अरमान कोहली और तनिशा मुखर्जी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 15:57

comments powered by Disqus