बिग बॉस-7: सलमान ने किया ऐलान, शाहरूख को बताया अपना दोस्त -‘Bigg Boss 7’: Salman Khan declares Shah Rukh his friend

बिग बॉस-7: सलमान ने किया ऐलान, शाहरूख को बताया अपना दोस्त

बिग बॉस-7: सलमान ने किया ऐलान, शाहरूख को बताया अपना दोस्त ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: रविवार को बिग बॉस के घर में खूब धूम धड़ाका हुआ। एक तरफ गोरी तेरे प्यार में की शूटिंग के लिए पहुंचे इमरान और करीना ने धमाल मचाया तो बातों-बातों में सलमान खान ने शाहरूख को अपना दोस्त बताया।

रविवार को बिग बॉस के घर में करीना कपूर और इमरान खान अपनी आगामी फिल्म `गोरी तेरे प्यार में` के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इमरान इस फिल्म में दक्षिण भारतीय लड़के का रोल कर रहे हैं। बातों-बातों में इमरान ने सलमान से पूछा कि क्या आपने किसी फिल्म में दक्षिण भारतीय लड़के का किरदार निभाया है। इसपर सलमान ने कहा कि नहीं मैंने तो किसी फिल्म में दक्षिण भारतीय लड़के का किरदार नहीं निभाया लेकिन मेरे `फ्रेंड` शाहरूख खान साउथ इंडियन बने थे रा-वन फिल्म में। यह सुनकर सामने बैठी ऑडिएंस करीना और इमरान के साथ जोर से चिल्ला पड़ी थी।

हालांकि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शाहरूख और सलमान में जबरदस्त प्रतिद्वंदिता हैं और दोनों एक दूसरे का नाम लेना भी पसंद नहीं करते हैं। एक बार इफ्तार पार्टी के मौके पर शाहरूख और सलमान गले भी मिले थे जिसके बाद यह कहा जाने लगा था कि दोनों के बीच चला आ रहा भेदभाव खत्म हो गया है लेकिन ऐसा अब-तक देखने में नहीं आया है।

First Published: Monday, November 18, 2013, 12:13

comments powered by Disqus