Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 12:01
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: वर्ष 2008 में बिग बॉस में प्रतियोगी रह चुकी संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी चाहती है कि यह खिताब संग्राम ही जीतें। दरअसल इस सीजन में पायल के ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में वह चाहती हैं कि संग्राम इस सीजन के विनर बनें।
पायल का कहना है कि मैं तो यही चाहती हूं कि संग्राम ही इस सीजन का विनर बने। मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी? संग्राम दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं। वह कभी किसी का बुरा नहीं चाहते हैं।
पायल यह मानती है कि सबकुछ अच्छे के लिए होता है। यही वजह है कि वह बेहद कूल रहते हैं। शो में वह हर प्रतिभागी के लिए अच्छा ही सोचते हैं और कोई छल-कपट नहीं करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि दर्शक उन्हें समझेंगे और वोट करेंगे।
रिएलिटी शो `बिग बॉस-साथ 7` में इस समय गौहर खान, कुशाल टंडन, तनिशा मुखर्जी, अरमान, संग्राम, एंडी, काम्या पंजाबी, एजाज खान और सोफिया हयात बचे हैं।
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 10:18