Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 16:06

मुंबई: अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया को लगता है कि उनके समय के बिग बॉस और वर्तमान बिग बॉस कार्यक्रम में जमीन आसमान का अंतर है। उर्वशी रिएलिटी टीवी शो `बिग बॉस` के छठे संस्करण की विजेता रही थीं। उर्वशी ने सोमवार को जी रिश्ते अवार्ड्स समारोह में संवाददाताओं से कहा कि आप लोगों को तब और अब में फर्क नहीं दिखाई देता? दोनों संस्करणों में जमीन आसमान का फर्क है।
उन्होंने कहा कि शो देखते हुए मैं सोचने को मजबूर हो जाती हूं कि इस बार यह क्या हो रहा है? लेकिन एक बात मैं कहना चाहूंगी कि मुझे अपने समय का बिग बॉस का घर पसंद था।
स्वर्ग और नर्क की अवधारणा पर आधारित वर्तमान `बिग बॉस साथ 7` कलर्स चैनल पर 15 सितंबर से शुरू हुआ था। शो में अब नौ प्रतिभागी गौहर खान, तनिशा मुखर्जी, अरमान कोहली, संग्राम, एली अवराम, एंडी, काम्या, एजाज खान और सोफिया हयात बचे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 16:06