Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 17:04
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन सात के घर का झगड़ा अब पुलिस थाने पहुंच गया है। इस शो से बाहर हो चुकीं ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात ने बिग बॉस के घर के सदस्य अरमान कोहली के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने अरमान कोहली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ब्रिटिश मूल की मॉडल सोफिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ बिग बॉस के घर में मारपीट और बदसलूकी की गई है।
सोफिया ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने अरमान पर मारपीट, गाली-गलौज और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। सोफिया की शिकायत में कहा गया है कि उसके साथ यह घटना 4 दिसंबर को घटी थी। जिसका कुछ हिस्सा ही शो में दिखाया गया है और बाकी हिस्से को प्रसारित नहीं किया गया। कुछ लोगों के मुताबिक यह सोफिया का एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।
First Published: Thursday, December 12, 2013, 13:46