Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 16:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: कनाडियन पॉर्न स्टार सनी लियोन एक बार फिर रियलिटी शो बिग बॉस के घर में अपना जलवा बिखेरने के लिए घर का रुख कर सकती है। गौर हो कि सनी लियोन ने बिग बॉस सीजन पांच में बतौर प्रतियोगी शिरकत की थी। और अब खबरों के मुताबिक एक बार फिर वह बिग बॉस सीजन सात में जा सकती है।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के हवाले से कहा गया है कि बिग बॉस के घर में सनी लियोन की एंट्री उस वक्त होगी जब प्रतियोगी एक स्पेशल टॉस्क कर रहे होंगे। सभी मर्द प्रतियोगियी सनी लियोन को एक विशेष तरीके से रिझाने की कोशिश करते नजर आएंगे। बिग बॉस सीजन सात के घर में इस वक्त सिर्फ तीन ही मर्द प्रतियोगी बचे हैं जो अरमान, एजाज और कुशाल है। अब देखना ये है कि सनी लियोन को कौन बेहतर रिझा पाता है।
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 14:00