बिग बॉस-7: जब सलमान ने ऐश्वर्या का लिया नाम...

बिग बॉस-7: जब सलमान ने ऐश्वर्या का लिया नाम...

बिग बॉस-7: जब सलमान ने ऐश्वर्या का लिया नाम... ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: एक वक्त वह भी था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच मोहब्बत के चर्चे खूब हुआ करते थे। लेकिन अभिषेक बच्चन से उनकी शादी के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग गया। उसके बाद ना तो सलमान ऐश्वर्या का नाम लेते हैं और ना ही कभी ऐश्वर्या उनका (सलमान का) नाम लेना पसंद करती है।

लेकिन रियलिटी शो `बिग बॉस-7` में सलमान खान ने एक नहीं दो बार ऐश्वर्या राय का नाम लिया। बिग बॉस में रविवार रात सलमान को बिग बॉस होस्ट करते करते अचानक अपनी पुरानी दोस्त ऐश्वर्या राय की याद आ गई।

सलमान ने शिल्पा अग्निहोत्री से कहा कि आप तो बिलकुल ऐश्वर्या राय की तरह लगती हैं। शायद इसलिए अपूर्व ने आपसे शादी कर ली। इसके बाद एक बार फिर उन्होंने कहा कि आप ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी लगती हो। इस शो में अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री भी हिस्सा ले रही हैं।

घर के बाकी सदस्य सलमान के मुंह से ऐश्वर्या का नाम सुनकर हैरान हुए और फिर मुस्कुरा दिए। सलमान ने फिर से ऐश्वर्या राय का नाम लिया लेकिन इस बार उन्होंने ऐश्वर्या राय के आगे बच्चन भी जोड़ दिया और फिर खुद भी हंस पड़े।

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 17:23

comments powered by Disqus